<p style="text-align: justify;"><strong>वाशिंगटन:</strong> व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स को ट्रंप प्रशासन की गलत नीतियों का समर्थन करने के कारण वर्जीनिया के एक रेस्त्रां मालिक ने अपने यहां सेवाएं देने से मना करते हुए उन्हें बाहर चले जाने को कहा. शुक्रवार को एक फेसबुक यूजर ने खुद को वर्जीनिया के द रेड हेन रेस्त्रां का वेटर बताते हुए कहा कि उन्होंने सैंडर्स को सिर्फ ‘दो मिनट की सेवा ’ दी और उसके बाद सारा और उनके साथ आए लोगों को बाहर जाने को कह दिया गया.</p> <p style="text-align: justify;">सैंडर्स ने शनिवार को ट्वीट करके इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा , “कल रात मुझे लेक्सिंग्टन में स्थित रेड हेन रेस्त्रां ने वहां से बाहर निकाल दिया क्योंकि मैं ट्रंप प्रशासन में काम करती हूं. मैं विन्रमतापूर्वक वहां से निकल गई.” वहीं रेस्त्रां की मालिक स्टेफनी विल्किंन्सन ने कहा , “सारा का काम मेरे व्यवहार से ज्यादा कुछ कहता है. मैं हमेशा लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करती हूं, यहां तक कि उन लोगों के साथ भी, जिनसे मैं सहमत नहीं रहती हूं और आदर के साथ ऐसा करना जारी रखूंगी.”</p> <p style="text-align: justify;">स्टेफनी ने वॉशिंगटन पोस्ट को बताया कि वह राष्ट्रपति की ‘क्रूर नीतियों’ का बचाव करने वालों को स्वीकार नहीं कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि उनके अधिकतर कर्मचारी समलैंगिक हैं और सारा सैंडर्स ने सशस्त्र बलों से किन्नरों को अलग रखने की ट्रंप की इच्छा का बचाव किया था. उन्होंने कहा कि प्रवासी अभिभावकों से उनके बच्चों को अलग कर देने की ट्रंप की नीतियों का प्रवक्ता द्वारा बचाव किये जाने से वह हैरान रह गईं थी. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि रेस्त्रां के कुछ मानक हैं जिनका पालन करना चाहिए जैसे कि इमानदारी , दया और सहयोग.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल अमेरिका में इससे पहले भी हाल ही में आंतरिक सुरक्षा मंत्री क्रिस्टजेन नीलसन को रेस्त्रां में प्रदर्शनकारियों का सामना करना पड़ा था.</p>
from world-news https://ift.tt/2yDVl1b
via IFTTT
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Tuesday, June 26, 2018
Home
world-news
ट्रंप की प्रवक्ता सारा सैंडर्स को रेस्त्रां ने बाहर निकाला, मालिक ने कहा- क्रूर नीतियों का बचाव करने वाले बर्दाश्त नहीं
ट्रंप की प्रवक्ता सारा सैंडर्स को रेस्त्रां ने बाहर निकाला, मालिक ने कहा- क्रूर नीतियों का बचाव करने वाले बर्दाश्त नहीं
Tags
# world-news
Share This
About MAHENDRA KUMAR
world-news
Labels:
world-news
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
No comments:
Post a Comment