<p style="text-align: justify;"><strong>अंकारा:</strong> तुर्की ने गुरुवार को अमेरिका से आयातित वस्तुओं पर शुल्क लगाने की घोषणा की. अमेरिका की तरफ से इस्पात और अल्युमीनियम आयात पर शुल्क लगाए जाने पर तुर्की की सबसे हालिया प्रतिक्रियात्मक कार्रवाई है.</p> <p style="text-align: justify;">तुर्की के अर्थव्यवस्था मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि वह अमेरिका से आयातित वस्तुओं पर 267 डॉलर मूल्य का आयात शुल्क लगाने जा रहा है जिसमें कोयला, कागज, बादाम, तंबाकू, चावल, व्हिस्की और कार जैसे उत्पाद शामिल होंगे. तुर्की की ओर से यह प्रतिक्रिया वाशिंगटन के साथ बातचीत के सार्थक नतीजे नहीं आने के बाद आई है.</p> <p style="text-align: justify;">तुर्की के अर्थव्यवस्था मंत्री निहात जीबेकी ने एक बयान में कहा, "तुर्की अमेरिका के साथ व्यापार संबंधों में सक्रियता व प्रतिक्रियात्मक कार्रवाई करने को प्रतिबद्ध है. हम अमेरिका को उसकी आर्थिक चुनौतियों के लिए तुर्की पर गलत तरीके से दोषारोपण करने की अनुमति नहीं दे सकते हैं."</p> <p style="text-align: justify;">अमेरिका ने मार्च महीने में आयातित इस्पात पर 25 फीसदी और अल्युमीनियम पर 10 फीसदी का शुल्क लगा दिया था. हालांकि इसमें यूरोपीय संघ, कनाडा और मेक्सिको को छूट दी गई है. लेकिन इस महीने की शुरुआत में ट्रंप प्रशासन ने उनकी भी छूट खत्म करने की बात कही थी. तुर्की दुनिया का आठवां सबसे बड़ा इस्पात निर्यातक है और 2017 में तुर्की अमेरिका के लिए शीर्ष इस्पात आपूर्तिकर्ता रहा.</p>
from world-news https://ift.tt/2ttzwLV
via IFTTT
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Monday, June 25, 2018
तुर्की ने की अमेरिकी आयात पर शुल्क लगाने की घोषणा
Tags
# world-news
Share This
About MAHENDRA KUMAR
world-news
Labels:
world-news
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
No comments:
Post a Comment