बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री और की समकक्ष से मिलीं सुषमा, सफल रहा दौरा - Letest News

Letest News

अंतर्राष्ट्रीय, बॉलीवुड, खेल समाचार सिर्फ ABP न्यूज़ पर. ताज़ी खबरें. ट्रेंडिंग न्यूज़.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, June 25, 2018

बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री और की समकक्ष से मिलीं सुषमा, सफल रहा दौरा

<p style="text-align: justify;"><strong>ब्रसेल्स</strong>: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डिडीयर रेंडर्स से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा की और क्षेत्रीय एवं बहुपक्षीय मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया. सुषमा चार देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को बेल्जियम पहुंची. इससे पहले वह फ्रांस, इटली व लक्जमबर्ग गयी थीं.</p> <p style="text-align: justify;">विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हमारे शानदार द्विपक्षीय संबंधों के 70 साल पूरे होने का जश्न मना. बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डिडीयर रेंडर्स ने एग्मोंट पैलेस में पहुंचने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का गर्मजोशी से स्वागत किया.’’ <code></code></p> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Celebrating 70 years of our excellent bilateral relations! EAM <a href="https://twitter.com/SushmaSwaraj?ref_src=twsrc%5Etfw">@SushmaSwaraj</a> warmly welcomed by the Deputy Prime Minister and Foreign Minister of Belgium Didier Reynders <a href="https://twitter.com/dreynders?ref_src=twsrc%5Etfw">@dreynders</a> on her arrival at <a href="https://twitter.com/hashtag/EgmontPalace?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#EgmontPalace</a> <a href="https://twitter.com/BelgiumMFA?ref_src=twsrc%5Etfw">@BelgiumMFA</a> ahead of the bilateral talks. <a href="https://t.co/AAwNJeco28">pic.twitter.com/AAwNJeco28</a></p> — Raveesh Kumar (@MEAIndia) <a href="https://twitter.com/MEAIndia/status/1010214475285368832?ref_src=twsrc%5Etfw">June 22, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा, ‘‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और डिडीयर रेंडर्स ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत का नेतृत्व किया. दोनों नेताओं ने हमारे द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा की और क्षेत्रीय एवं बहुपक्षीय मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया.’’</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले सुषमा यूरोपीय संघ (ईयू) की अपनी समकक्ष फेडेरिका मोघरिनी से मिलीं. दोनों नेताओं ने समुद्री सुरक्षा, व्यापार और निवेश सहित विभिन्न मुद्दों पर ‘सार्थक’ चर्चा की. रवीश ने ट्वीट किया, ‘‘सुषमा ने ईयू उच्च प्रतिनिधि फेडेरिका मोघरिनी से मुलाकात की. भारत - यूरोपीय संघ रणनीतिक भागीदारी की मौजूदा संभावनाओं के समुचित दोहन पर अच्छी चर्चा हुई.’’</p> <p style="text-align: justify;">दोनों नेताओं ने भारत - ईयू शिखर सम्मेलन 2017 के फैसलों के कार्यान्वयन पर भी विचार विमर्श किया. प्रवक्ता के अनुसार दोनों नेताओं ने विदेश नीति , व्यापार , निवेश व सुरक्षा मुद्दों पर विचार विमर्श किया. भारत और यूरोपीय संघ 2004 से ही रणनीतिक भागीदार हैं.</p>

from world-news https://ift.tt/2ywZjc5
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages