<p style="text-align: justify;"><strong>चेन्नई:</strong> तमिलनाडु में कई दिनों से ऑपरेशन पॉकेट मनी चल रहा है. इसे देश का सबसे बड़ा इनकम टैक्स छापा माना जा रहा है. इस छापे में अभी तक 180 करोड़ कैश और 105 किलो सोना मिल चुका है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इस मुहिम के तहत एसपीके ग्रुप पर छापेमारी चल रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीएम तक से कंपनी मालिक के संबंध</strong> यह कंपनी तमिलनाडु के एक सड़क ठेकेदार नागराजन सेय्यदुरई की है. नागराजन की चेन्नई और मदुरई में कई कंस्ट्रक्शन कंपनियां हैं. आजकल उसकी कंपनी मदुरई से तिरुमंगलम के बीच फोर लेन सड़क बना रही है. नागराजन के राज्य के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी समेत सत्ताधारी एआईएडीएमके के कई नेताओं से करीबी संबंध बताए जाते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देखें इस ख़बर की वीडियो</strong></p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2LkLwKR" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code> <p style="text-align: justify;"><strong>सोमवार से चल रहा है 'ऑपरेशन पार्किंग मनी'</strong> आयकर विभाग ने सोमवार सुबह 6.30 बजे 'ऑपरेशन पार्किंग मनी' नाम से यह ऑपरेशन शुरू किया जिसके तहत कंपनी के चेन्नई में 17, अरुप्पुकोट्टाई में चार और कोटपाडी में एक परिसर सहित 22 परिसरों में यह छापेमारी की जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह आंकड़ा ऊपर जा सकता है</strong> रेड से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "अभी तक लगभग 180 करोड़ रुपए नकद जब्त किए गए हैं, जिसके बिना हिसाब के होने का संदेह है. इसके साथ ही करीब 105 किलोग्राम सोने के आभूषण भी जब्त किए गए हैं. छापेमारी अभी भी जारी है और यह आंकड़ा ऊपर जा सकता है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लखनऊ में भी छापे में मिले 10 करोड़ रुपए</strong> लखनऊ में भी इनकम टैक्स की छापेमारी में 100 किलो सोना और 10 करोड़ कैश बरामद हुआ है. रस्तोगी ब्रदर्स के घर और ऑफ़िस में 36 घंटों तक आयकर विभाग के अफ़सरों ने रेड मारी. आपको बता दें कि मंगलवार को ही ये छापेमारी शुरू हुई थी. कन्हैयालाल और उसके बेटे के घर से 87 किलो सोने के बिस्कुट बरामद किये गए हैं. दो किलो सोने का गंगनी भी मिला. सोने के बिस्कुट हॉलमार्क से प्रमाणित थे. यानी सोने की शुद्धता 99.9 प्रतिशत थी. संजय रस्तोगी के घर से क़रीब 12 किलो सोना ज़ब्त किया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ज़रूरी सूचना</strong></p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2zMZ9hn" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>
from india-news https://ift.tt/2Lldy92
via IFTTT
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Thursday, July 19, 2018
तमिलनाडु: देश के सबसे बड़े इनकम टैक्स छापे में 180 करोड़ कैश और 105 किलो सोना बरामद
Tags
# india-news
Share This
About MAHENDRA KUMAR
india-news
Labels:
india-news
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
No comments:
Post a Comment