<p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई: </strong>फिल्मकार अनुभव सिन्हा उनकी आगामी फिल्म 'मुल्क' के ट्रेलर के आधार पर उन पर हिंदूविरोधी का ठप्पा लगाकर उन्हें ट्रोल करने वालों को कड़ा जवाब देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को बयान देने से पहले फिल्म देखनी चाहिए. नौ जुलाई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही निर्देशक को ट्रेलर के संबंध में प्रतिक्रियाएं मिलने लगीं. उन्होंने कहा कि मात्र 20 फीसदी ट्रोल थे. शेष सभी सकारात्मक मैसेज थे.</p> <p style="text-align: justify;">सिन्हा ने आईएएनएस से कहा, "हिंदू और मुसलमान दोनों समुदायों से आईं प्रतिक्रियाओं में 80 फीसदी लोग खुश हैं और फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. वास्तविकता ये है कि ट्रेलर सिर्फ एक झलक है..ये पूरी फिल्म नहीं है."</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "यह दो घंटे की फिल्म की आधा कहानी दो मिनट में दिखाने जैसा है. इसलिए मुझे लगता है कि मुझे मुस्लिम समर्थक या हिंदू विरोध बताने की अपेक्षा फिल्म की पूरी कहानी जानने में बुद्धिमानी होगी."</p> <p style="text-align: justify;">तीन अगस्त को रिलीज हो रही मुल्क में ऋषि कपूर, आशुतोष राणा, नीना गुप्ता, तापसी पन्नू और प्रतीक बब्बर हैं. यह देशद्रोह का आरोप झेल रहे एक मुस्लिम परिवार के सम्मान वापसी की अदालती कहानी है.</p> <p style="text-align: justify;">सिन्हा पर फिल्म के जरिए मुस्लिमों के प्रति समर्थन और सहानुभूति जुटाने को लेकर प्रचार करने का आरोप झेल रहे सिन्हा ने एक सार्वजनिक पत्र के माध्यम से ट्रोल करने वालों पर हमला बोला.</p> <p style="text-align: justify;">ट्रोल करने वालों पर 'तरस खाते' हुए सिन्हा ने आईएएनएस से कहा, "कौन हैं वे? वे इस देश के बेरोजगार युवा हैं जो अपनी ऊर्जा पेशेवर अराजक तत्व बनने में खर्च कर रहे हैं. ये बच्चे अल्पशिक्षित और बिना किसी लक्ष्य के साथ असीमित ऊर्जा से भरे हैं."</p> https://youtu.be/1MjC30zo1KA
from bollywood https://ift.tt/2moDenc
via IFTTT
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Thursday, July 19, 2018
मुझे हिंदू विरोधी बताने से पहले 'मुल्क' देखें : अनुभव सिन्हा
Tags
# bollywood
Share This
About MAHENDRA KUMAR
bollywood
Labels:
bollywood
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
No comments:
Post a Comment