अविश्वास प्रस्ताव: कांग्रेस की तरफ से बहस की शुरुआत करेंगे पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी - Letest News

Letest News

अंतर्राष्ट्रीय, बॉलीवुड, खेल समाचार सिर्फ ABP न्यूज़ पर. ताज़ी खबरें. ट्रेंडिंग न्यूज़.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, July 20, 2018

अविश्वास प्रस्ताव: कांग्रेस की तरफ से बहस की शुरुआत करेंगे पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली: </strong>मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए पहले अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का वक़्त काफी नजदीक आ गया है. सभी ये जानना चाह रहे हैं कि सरकार, विपक्ष और सहयोगी दलों में पार्टी का पक्ष कौन नेता रखेगा. किस नेता की आवाज से आज लोकसभा गूंजेगी. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की तरफ से बहस की शुरुआत पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे, वहीं बीजेपी की ओर से जबलपुर के सांसद राकेश सिंह और दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी बहस में हिस्सा लेंगे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी सासंद अर्जुन मेघवाल बहस में इंटरवीन करेंगे और एनडीए की सहयोगी पार्टी शिरोमणी अकाली दल से सासंद हरसिमरत कौर भी बहस में इंटरवीन करेंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राहुल करेंगे कांग्रेस का पक्ष रखने की शुरुआत</strong> कांग्रेस की तरफ से बहस में हिस्सा लेने वालों में राहुल गांधी का नाम सबसे ऊपर है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की तरफ से पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी इस बहस की शुरुआत करेंगे. इस अविश्वास प्रस्ताव को लाने वाली पार्टी टीडीपी की तरफ से इस बहस की शुरुआत की जाएगी. टीडीपी के सांसद जयदेव गल्ला इसकी शुरुआत करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सात घंटे का समय तय किया गया है. सरकार की ओर से पांच बड़े नेता और मंत्री बहस में हिस्सा लेंगे. टीडीपी के सांसद जयदेव गल्ला अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करेंगे. टीडीपी का ही अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार किया है, टीडीपी ने आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे पर एनडीए का साथ छोड़ दिया था. बहस में हर पार्टी के लिए समय निर्धारित है. कुल सात घंटे के बहस में आधा समय बीजेपी के सांसद और मंत्री ही बोलेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किस पार्टी को मिला कितना समय?</strong> बीजेपी- 3 घंटे 33 मिनट कांग्रेस- 38 मिनट AIADMK- 29 मिनट टीएमसी- 27 मिनट बीजेडी- 15 मिनट शिवसेना- 14 मिनट टीआरएस- 9 मिनट टीडीपी- 13 मिनट सीपीआईएम- 7 मिनट एनसीपी- 6 मिनट एसपी- 6 मिनट एलजेएसपी- 5 मिनट शिरोमणि अकाली दल, आरएलएसपी, एडी- 12 मिनट बाकी अन्य- 26 मिनट</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देखें वीडियो</strong></p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2A1fOOu" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code> <p style="text-align: justify;"></p>

from india-news https://ift.tt/2L9oJCy
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages