<strong>संसद में अविश्वास प्रस्ताव LIVE: </strong>मोदी सरकार के खिलाफ संसद में आज <a href="https://ift.tt/2Lmdshf" target="_blank" rel="noopener noreferrer">अविश्वास प्रस्ताव</a> पर चर्चा हो रही है और चर्चा के बाद वोटिंग होगी. सरकार की ओर से जीत का दावा किया जा रहा है तो वहीं विपक्ष का भरोसा है कि अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सरकार को संसद में बेनकाब करने का मौका मिलेगा. अविश्वास प्रस्ताव में सभी पार्टियों के बोलने का समय तय कर दिया गया है. संख्या के हिसाब से पार्टियों के समय तय हुए हैं. बीजेपी को सबसे ज्यादा 3 घंटे और 33 मिनट बोलने का समय मिला जबकि कांग्रेस को 38 मिनट का समय दिया गया है. अविश्वास प्रस्ताव से जुड़ी<strong> </strong>पल-पल की अपडेट के लिए एबीपी न्यूज़ के साथ बने रहें. <h3><strong><a href="https://ift.tt/2mviAl9" target="_blank" rel="noopener noreferrer">अविश्वास प्रस्ताव पर लगातार अपडेट के लिए लाइव टीवी देखें-</a></strong></h3> <h3 style="text-align: center;"><span style="text-decoration: underline;"><strong>संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर LIVE UPDATES पढ़ें-</strong></span></h3> <p style="text-align: justify;"><strong>11.53 AM: </strong>आंध्र प्रदेश के लिए जो परियोजनाओं लाने की बात की गई थी, उसके लिए भी सरकार ने कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए हैं. सराकर अपने सभी वादे भूल गई है- टीडीपी</p> <p style="text-align: justify;"><strong>11.50 AM:</strong> अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए टीडीपी को सिर्फ 13 मिनट का वक्त दिया गया था, लेकिन टीडीपी के गल्ला करीब 45 मिनट से बोल रहे हैं. इसको लेकर सदन में मौजूद कुछ पार्टियां विरोध कर रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>11.45 AM: </strong>आंध्र प्रदेश के साथ बुंदेलखंड से भी ज्यादा भेदभाव किया गया है. आंध्र को संसाधन नहीं दिए गए जिनकी जरुरत राज्य की जनता को थी- गल्ला</p> <p style="text-align: justify;"><strong>11.42 AM: </strong>आंध्र प्रदेश को विशेष पैकेज का आज भी इंतजार है. आंध्र को विशेष राज्य के दर्जे का दावा मोदी सरकार भूल गई है. आंध्र प्रदेश को बजट में भी एक भी पैसा नहीं दिया गया- गल्ला</p> <p style="text-align: justify;"><strong>11.38 AM: </strong>गल्ला ने कहा है कि आंध्र प्रदेश में बीजेपी का हाल वैसा ही होगा जैसा कांग्रेस का होगा. हम मोदी सरकार को श्राप दे रहे हैं. पीएम मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन कर्नाटक में जनार्दन रेड्डी और उनके लोगों को टिकट दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>11.36 AM:</strong> इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा है कि अविश्वास प्रस्ताव पर जेडीयू मोदी सरकार के साथ है. आपको बता दें कि नीतीश भी बिहार को स्पेशल राज्य के दर्जे की मांग करते रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>11.33 AM: </strong>गल्ला ने पीएम मोदी को याद दिलाते हुए कहा कि साल 2014 के विधानसभा चुनाव में भी आपने रैली करके आंध्र को स्पेशल स्टेटस देने का वादा किया था. लेकिन वह वादा आपने आजतक पूरा नहीं किया है. क्या आपके वादों में कोई ताकत नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>11.30 AM:</strong> टीडीपी के सांसदों ने लोकसभा मे बालाजी भगवान की तस्वीर दिखाई है.गल्ला ने कहा कि तेलंगाना को ज्यादा राजस्व दिया जा रहा है, बंटवारे के बाद हमारे साथ न्याय नहीं हुआ.गल्ला के इस भाषण के बीच टीआरएस के सांसदों ने हंगामा भी किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>11.22 AM:</strong> टीडीपी ने कहा कि कई वजहों से मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. इसमें भेदभाव, विश्वास की कमी, प्राथमिकता की कमी जैसी कई वजह शामिल हैं. उन्होंन कहा है कि वादों को पूरा नहीं करना हमारे लिए भावनात्मक मुद्दा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>11.18 AM: </strong>टीडीपी का कहना है कि राज्य बंटवारे के बाद आंध्र प्रदेश का आर्थिक नुकसान हुआ है. केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश की कोई मदद नहीं की. आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा भी नहीं दिया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>11.15 AM: </strong>टीडीपी ने कहा है कि मोदी सरकार के कारण चुनौतियां पैदा हुई हैं. सरकार ने हमारे साथ अन्याय किया है. आंध्र प्रदेश पर लोन थोप दिया गया है. आंध्र प्रदेश बहुत मुश्किल में है. टीडीपी के भाषण के बीच टीआरएस के सांसद हंगामा कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>11.11 AM: </strong>टीडीपी के जयदेव गल्ला ने विश्वास प्रस्ताव पर बोलना शुरू कर दिया है. जयदेव गल्ला टीडीपी के बड़े नेता हैं. टीडीपी के लोकसभा में 16 सांसद हैं. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार ने आंध्र प्रदेश का वादा पूरा नहीं किया है. उन्होंने आंध्र प्रदेश के साथ भेदभाव किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>11.09 AM: </strong>बीजू जनता दल ने भी विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>11.06 AM: </strong>कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में चर्चा के लिए समय देने पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को बोलने के लिए कम समय दिया गया है. बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शाम 6 बजे तक चलेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>11.02 AM: </strong>लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. कुछ ही देर में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो जाएगी. सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>10.45 AM: </strong>शिवसेना ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है. शिवसेना ने कहा है कि सरकार ने साल 2014 में जनता से जो वादे किए तो उसे अबतक पूरा नहीं किया है. इसलिए हमने इसका बहिष्कार करने का फैसला किया है. शिवसेना के लोकसभा में 18 सांसद हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>10.35 AM: </strong>कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि सरकार को विपक्ष को बोलने नहीं देना चाहती है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष को बोलने के लिए कम समय दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>10.27 AM: </strong>शिवसेना संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर वोट का रुख तय होना है. इस बैठक में आनंद राव अदसूल, अनिल देसाई, अरविंद सावंत समेत कई अन्य सांसद मौजूद हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>10.22 AM: </strong>संसदीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा है, ''जैसा कि राहुल गांधी जी ने कहा था कि भूकंप आएगा तो भूकंप जरूर आएगा, लेकिन वह कांग्रेस में आएगा. एनडीए सरकार को उम्मीद से ज्यादा समर्थन मिलेगा.''</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">BJP President Amit Shah arrives in Parliament ahead of <a href="https://twitter.com/hashtag/NoConfidenceMotion?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#NoConfidenceMotion</a> in Lok Sabha <a href="https://t.co/GjUrqmDJhE">pic.twitter.com/GjUrqmDJhE</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1020170570652979202?ref_src=twsrc%5Etfw">July 20, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"><strong>10.15 AM:</strong> शिवसेना का रुख अब तक साफ नहीं है. बार बार पार्टी नेताओं के बयान असमंजस पैदा करने वाले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>09.25 AM:</strong> मोदी सरकार की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने अब फैसला किया है कि वो अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ वोट नहीं करेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>09.05 AM: </strong>अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले समाना में शिवसेना ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. वहीं अब खबर मिल रही है कि शिवसेना ने अपने सभी सांसदों से कहा है कि पार्टी सुबह साढ़े दस बजे अपना रुख साफ करेगी और अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला लेगी. <strong><a href="https://ift.tt/2uLspzj" target="_blank" rel="noopener noreferrer">प</a><a href="https://ift.tt/2uLspzj" target="_blank" rel="noopener noreferrer">ढ़ें पूरी खबर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>08. 55 AM:</strong> शत्रुघ्न सिन्हा ट्वीट कर कहा है, "अविश्वास प्रस्ताव नंबर गेम नहीं होता है. ये अच्छी और स्तरीय बहस, चर्चा, तर्क, गहरी सोच, आत्ममंथन के लिए होता है और इन सबसे ऊपर उठकर ये संसदीय ढांचे और उसकी मर्यादा के लिए होता है." उन्होंने यह भी कहा है कि सांसद अविश्वास प्रस्ताव पर बहस करें तब अपनी सीमा ना लांघें और नेताओं को पप्पु और फेकू जैसे नामों से ना बुलाएं. <strong><a href="https://ift.tt/2zVjLE7" target="_blank" rel="noopener noreferrer">पढ़ें पूरी खबर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>08. 45 AM:</strong> अविश्वास प्रस्ताव से जुड़ी बहस में संसद में बीजेपी की ओर से पार्टी के जबलपुर सांसद राकेश सिंह और दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी बहस में हिस्सा लेंगे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी सासंद अर्जुन मेघवाल बहस में इंटरवीन करेंगे. वहीं एनडीए की सहयोगी पार्टी शिरोमणी अकाली दल से सासंद हरसिमरत कौर भी बहस में इंटरवीन करेंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>08. 21 AM:</strong> केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के बयान 'बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा' का मजाक उड़ाया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा- भूकंप के मज़े लेने के लिए तैयार हो जाइए. गिरिराज सिंह ने यह बात राहुल गांधी के उस बयान पर कही है जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा. <strong><a href="https://ift.tt/2L9ST8v" target="_blank" rel="noopener noreferrer">पढ़ें पूरी खबर</a></strong></p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="hi">भूकंप के मज़े लेने के लिए तैयार हो जाइए ।</p> — Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) <a href="https://twitter.com/girirajsinghbjp/status/1020128553076224001?ref_src=twsrc%5Etfw">July 20, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"><strong>08. 00 AM:</strong> शिवसेना ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पार्टी ने मोदी सरकार पर विश्वासघात का आरोप लगाया. यही नहीं चुनावों में अकूत धन, सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के भी आरोप लगाए. <strong><a href="https://ift.tt/2uLspzj" target="_blank" rel="noopener noreferrer">पढ़ें पूरी खबर</a></strong></p> <strong>07. 45 AM:</strong> अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है, ‘’आज हमारे संसदीय लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण दिन है. मुझे उम्मीद है कि मेरे साथी सांसद और सहयोगी इस अवसर पर एक रचनात्मक, व्यापक, रुकावट मुक्त और ठोस बहस करेंगे. हम इसके लिए हमारे संविधान के निर्माताओं को श्रेय देते हैं. आज भारत हमें बारीकी से देखेगा.’’ <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Today is an important day in our Parliamentary democracy. I am sure my fellow MP colleagues will rise to the occasion and ensure a constructive, comprehensive & disruption free debate. We owe this to the people & the makers of our Constitution. India will be watching us closely.</p> — Narendra Modi (@narendramodi) <a href="https://twitter.com/narendramodi/status/1020127891986661376?ref_src=twsrc%5Etfw">July 20, 2018</a></blockquote> <strong>लोकसभा की मौजूदा स्थिति क्या है?</strong> लोकसभा में कुल सीटों की संख्या 543 है, जिसमें फिलहाल 10 सीटें खाली हैं. सत्ताधारी एनडीए की बात करें तो बीजेपी की 272, एलजेपी की 6 और अन्य की 16 सीटों को मिलाकर आंकड़ा 294 होता है. वहीं विपक्षी यूपीए की बात करें तो कांग्रेस की 48, एनसीपी की 7, आरजेडी की 4 और अन्य की 8 सीटों को मिलाकर आंकड़ा सिर्फ 67 तक पहुंचता है.तमिलनाडु की एआईएडीएमके ने अविश्वास प्रस्ताव में एनडीए का साथ देने का एलान कर दिया है तो उसकी 37 सीटें भी एनडीए में जुड़ जाएंगी, तो एनडीए प्लस का आंकड़ा 331 पर पहुंच जाता है. इसी तरह यूपीए प्लस की बात करें तो कांग्रेस की 48, सहयोगियों की 19 और अन्य की 117 सीटों को मिला दें तो आंकड़ा 184 का हो जाता है. शिवसेना ने कहा है कि हम सदन में मौजूद रहेंगे लेकिन समर्थन पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. <strong>अविश्वास प्रस्ताव में मोदी सरकार को खतरा क्यों नहीं?</strong> लोकसभा में 543 सीटों में से अभी 10 सीटें खाली हैं जिससे कुल संख्या 533 हो जाती है. 533 सदस्यों की लोकसभा में बहुमत के लिए 268 सीटें चाहिए होंगी. बीजेपी के पास अपने सांसदों की संख्या फिलहाल 272 है जो बहुमत से 4 ज्यादा है. इसमें एनडीए को भी जोड़ लिया जाए तो लोकसभा में कुल संख्या 349 हो जाती है जो बहुमत से 44 सीट ज्यादा है. एआईएडीएमके ने एनडीए का साथ देने का एलान किया है तो ये आंकड़ा 331 का हो जाता यानी बहुमत से 63 ज्यादा. इसका सीधा मतलब ये है कि मोदी सरकार के गिरने का खतरा बिल्कुल भी नहीं है. <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2zT7XSK" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code> <strong>यह भी पढ़ें-</strong> <strong><a href="https://ift.tt/2zTfe56" target="_blank" rel="noopener noreferrer">अविश्वास प्रस्ताव: 11 बजे शुरू होगी लोकसभा, नहीं होगा प्रश्नकाल और लंच, चर्चा के लिए सात घंटे तय</a></strong> <strong><a href="https://ift.tt/2LsP4Yb" target="_blank" rel="noopener noreferrer">अविश्वास प्रस्ताव: 'टॉक आउट' के लिए सरकार तैयार, विपक्ष को उसी के दांव से चित करने का ये है प्लान</a></strong> <strong><a href="https://ift.tt/2LpmZEm" target="_blank" rel="noopener noreferrer">अविश्वास प्रस्ताव: ना बीजेपी ना कांग्रेस टीडीपी के ये सांसद करेंगे चर्चा की शुरुआत, मांगा ज्यादा समय</a></strong> <strong><a href="https://ift.tt/2JC2waJ" target="_blank" rel="noopener noreferrer">अविश्वास प्रस्ताव: बीजेपी को बोलने के लिए 3 घंटे 33 मिनट, कांग्रेस के हिस्से 38 मिनट</a></strong>
from india-news https://ift.tt/2mszVeu
via IFTTT
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Friday, July 20, 2018
Home
india-news
अविश्वास प्रस्ताव LIVE: TDP ने कहा- मोदी सरकार ने आंध्र के साथ किया बुंदेलखंड से भी ज्यादा भेदभाव
अविश्वास प्रस्ताव LIVE: TDP ने कहा- मोदी सरकार ने आंध्र के साथ किया बुंदेलखंड से भी ज्यादा भेदभाव
Tags
# india-news
Share This
About MAHENDRA KUMAR
india-news
Labels:
india-news
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
No comments:
Post a Comment