रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद बाजार, सेंसेक्स पहली बार 37500 के करीब, निफ्टी 11,300 के पार बंद - Letest News

Letest News

अंतर्राष्ट्रीय, बॉलीवुड, खेल समाचार सिर्फ ABP न्यूज़ पर. ताज़ी खबरें. ट्रेंडिंग न्यूज़.

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, August 1, 2018

रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद बाजार, सेंसेक्स पहली बार 37500 के करीब, निफ्टी 11,300 के पार बंद

<strong>नई दिल्लीः</strong> शेयर बाजार में आज फिर ऐतिहासिक ऊंचाई देखने को मिली और सेंसेक्स पहली बार 37500 के करीब जाकर बंद हुआ है और निफ्टी ने पहली बार 11,300 के पार जाकर बंद दिया है. शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शानदार नतीजों के बाद आज शेयर बाजार में इस कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल देखा गया और बैंकिंग शेयरों की उछाल ने भी बाजार को सहारा दिया है. सेंसेक्स लगातार छठें दिन रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ बंद होने में कामयाब रहा है. बाजार की तेजी का आलम ये रहा कि निवेशकों ने करीब 1 लाख करोड़ रुपये की कमाई आज के शेयर बाजार में की है. <strong>कैसी रही बाजार की चाल</strong> आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स 157.55 अंक यानी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 37,494.40 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 41.20 अंक यानी 0.37 फीसदी की उछाल के साथ 11,319.55 पर जाकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पहली बार 11328.10 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था. <strong>सेक्टोरियल इंडेक्स</strong> आज आईटी शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. सबसे ज्यादा 4.30 फीसदी की तेजी पीएसयू बैंकों में देखी गई है और इसके बाद एनर्जी शेयरों में बढ़त दर्ज की गई है. <strong>निफ्टी के शेयरों का हाल</strong> आजे के कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में तेजी के साथ और बाकी 23 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा भारती एयरटेल 5.68 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 4.88 फीसदी और एसबीआई 3.40 फीसदी की उछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं. एक्सिस बैंक 2.85 फीसदी ऊपर बंद हुआ है. निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक 1.70 फीसदी नीचे और इंफोसिस 1.63 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए हैं. एचसीएल टेक 1.61 फीसदी और एचडीएफसी 1.53 फसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.,

from business https://ift.tt/2LNIPBB
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages