<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) पर जुबानी जंग तेज है. नरेंद्र मोदी सरकार के इरादों पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. अब इसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी कूद गए हैं. एनआरसी में जिन लोगों का नाम शामिल नहीं है उन्हें घुसपैठिया बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें जहां जाना होगा जाएंगे, हमनें कोई ठेका लिया है? उन्होंने ये भी कहा कि वे लोग वोट के सौदागर हैं जो घुसपैठियों के मानवाधिकार की बात कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ममता बनर्जी पर गिरिराज सिंह ने साधा निशाना</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी ये कह रही हैं कि घुसपैठिए भारत में रहें, वो वोट के लिए ये सब कर रही हैं. गौरतलब है कि आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने आज प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा किअसम NRC में जिन 40 लाख लोगों का नाम नहीं है वो घुसपैठिए हैं, किसी भारतीय का नाम नहीं काटा गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी की छवि धूमिल करने की कोशिश में विपक्ष: अमित शाह</strong></p> <p style="text-align: justify;">अमित शाह ने कहा, ''पिछले दो दिनों से देश में NRC के उपर बहस चल रही है और यह कहा जा रहा है कि 40 लाख भारतीयों नागरिकों को अवैध घोषित कर दिया गया है जबकि वास्तविकता है कि प्राथमिक जांच होने के बाद जो भारतीय नहीं है उनके नाम NRC से हटाए गए हैं.'' उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के द्वारा देश में बीजेपी की छवि को धूमिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि शाह ने ये भी कहा कि 40 लाख का आंकड़ा कोई अंतिम आंकड़ा नहीं है, सुप्रीम कोर्ट के संरक्षण में पूरी जांच की जाएगी और उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2KcVRnr" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>
from india-news https://ift.tt/2Apw0sK
via IFTTT
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Wednesday, August 1, 2018
Home
india-news
NRC विवाद में कूदे गिरिराज सिंह, कहा- घुसपैठियों को जहां जाना होगा जाएंगे, हमने कोई ठेका नहीं लिया
NRC विवाद में कूदे गिरिराज सिंह, कहा- घुसपैठियों को जहां जाना होगा जाएंगे, हमने कोई ठेका नहीं लिया
Tags
# india-news
Share This
About MAHENDRA KUMAR
india-news
Labels:
india-news
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
No comments:
Post a Comment