<p style="text-align: left;"><strong>नई दिल्ली: </strong>लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले ट्विटर पर ‘भूंकप आने वाला है’ टॉप ट्रेंड कर रहा है. भूंकप आने वाला है’ हैशटैग के साथ लोग कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का संसद में दिया पुराना वीडियो ट्वीट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग राहुल गांधी के उस बयान पर तंज कस रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा.</p> <p style="text-align: left;"><strong>कांग्रेस की ओर से संसद में राहुल बोलेंगे- सूत्र</strong></p> <p style="text-align: left;">बता दें कि आज अविश्वास प्रस्ताव में सभी पार्टियों के बोलने का समय तय कर दिया गया है. कांग्रेस को 38 मिनट का समय दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की तरफ से खुद राहुल गांधी चर्चा की शुरूआत करेंगे. इसी को लेकर लोग ‘भूंकप आने वाला है’ के साथ ट्वीट कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: left;"><strong>ट्विटर पर किसने क्या कहा है?</strong></p> दीपक आरोड़ा नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा है, ''दुनिया भर में आज सभी कॉमेडी प्रोग्राम्स को रोक दिया गया है क्योंकि आज संसद में राहुल गांधी बोलने वाले हैं.'' <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Comedy shows cancelled across Globe because <a href="https://twitter.com/RahulGandhi?ref_src=twsrc%5Etfw">@RahulGandhi</a> will be speaking in Parliament today <a href="https://twitter.com/hashtag/BhookampAaneWalaHai?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BhookampAaneWalaHai</a></p> — Deepak Arora (@iDeepakArora) <a href="https://twitter.com/iDeepakArora/status/1020139279366799360?ref_src=twsrc%5Etfw">July 20, 2018</a></blockquote> एक अन्य यूज़र ने लिखा है, ''तुम क्या बराबरी करोगे हमारी गालिब हम तो भूकंप का भी इंतजार बेसब्री से करते हैं.'' पिंकू शुक्ला नाम के एक यूज़र ने लिखा है, ''सर घर से निकलूं या घर मे ही रहूं ? पता नहीं क्या होगा आज? सुनामी का डर सता रहा है.'' <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="hi">सर घर से निकलूँ या घर मे ही रहूं ? पता नही क्या होगा आज ? सुनामी का डर सता रहा है......</p> — पिंकू शुक्ला (@shuklapinku) <a href="https://twitter.com/shuklapinku/status/1020129039896403968?ref_src=twsrc%5Etfw">July 20, 2018</a></blockquote> शिरीश स्वराज नाम के एक यूज़र ने लिखा है, ''आज भूकंप धरती पर ही नहीं बल्कि आसमान में भी आएगा. जो लोग प्लेन से सफर कर रहे हैं वह सावधान रहें.'' कुछ लोगों ने सलमान खान की ट्यूबलाइट फिल्म का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, ''राहुल गांधी स्पीच की तैयारी कर रहे हैं.'' इस सीन में सलमान खान धरती हिलाने की कोशिश करते हैं. <strong>राहुल गांधी के किस बयान पर लोग बोल रहे हैं- ‘भूंकप आने वाला है’</strong> <p style="text-align: left;">दरअसल पिछले साल दिसंबर में शीतकालीन सत्र के दौरान राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला था और कहा था, ‘’ 'ये हिन्दुस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है. ये सारी की सारी बातें मैं संसद में बोलुंगा तो मोदी जी बैठ नहीं पाएंगे.' जब उनसे पूछा गया कि क्या उनको बोलने से रोका जा रहा है? तो राहुल ने कहा, 'हां, मुझे बोलने से रोका जा रहा है. मैं पिछले एक महीने से बोलना चाहता हूं. सरकार ने चर्चा कराने के लिए कहा था लेकिन अब सरकार अपने वादे से पीछे हट गई. अगर मुझे संसद में बोलने दिया जाता है तो सब देखेंगे कैसा भूकंप आता है.’’</p> <strong>‘</strong><strong>भूकंप के मज़े लेने के लिए तैयार हो जाइए</strong><strong>’- गिरिराज सिंह</strong> संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी राहुल गांधी के एक पुराने बयान को लेकर तंज कसा है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा है कि भूकंप के मज़े लेने के लिए तैयार हो जाइए. <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="hi">भूकंप के मज़े लेने के लिए तैयार हो जाइए ।</p> — Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) <a href="https://twitter.com/girirajsinghbjp/status/1020128553076224001?ref_src=twsrc%5Etfw">July 20, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: left;">संसद में संख्या के हिसाब से पार्टियों के समय तय हुए हैं. बीजेपी को सबसे ज्यादा 3 घंटे और 33 मिनट बोलने का समय मिला जबकि कांग्रेस को 38 मिनट का समय दिया गया है. इसके साथ ही एआईएडीएमके को 29 मिनट और टीएमसी को 27 मिनट का समय दिया गया है.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2L9udwR" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code> <p style="text-align: left;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <strong><a href="https://ift.tt/2zTfe56" target="_blank" rel="noopener noreferrer">अविश्वास प्रस्ताव: 11 बजे शुरू होगी लोकसभा, नहीं होगा प्रश्नकाल और लंच, चर्चा के लिए सात घंटे तय</a></strong> <strong><a href="https://ift.tt/2LsP4Yb" target="_blank" rel="noopener noreferrer">अविश्वास प्रस्ताव: 'टॉक आउट' के लिए सरकार तैयार, विपक्ष को उसी के दांव से चित करने का ये है प्लान</a></strong> <strong><a href="https://ift.tt/2LpmZEm" target="_blank" rel="noopener noreferrer">अविश्वास प्रस्ताव: ना बीजेपी ना कांग्रेस टीडीपी के ये सांसद करेंगे चर्चा की शुरुआत, मांगा ज्यादा समय</a></strong> <strong><a href="https://ift.tt/2JC2waJ" target="_blank" rel="noopener noreferrer">अविश्वास प्रस्ताव: बीजेपी को बोलने के लिए 3 घंटे 33 मिनट, कांग्रेस के हिस्से 38 मिनट</a></strong>
from india-news https://ift.tt/2JFIMmj
via IFTTT
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Friday, July 20, 2018
Home
india-news
अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी के भाषण से पहले ट्विटर पर छाया, ‘भूंकप आने वाला है’
अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी के भाषण से पहले ट्विटर पर छाया, ‘भूंकप आने वाला है’
Tags
# india-news
Share This
About MAHENDRA KUMAR
india-news
Labels:
india-news
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
No comments:
Post a Comment