<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली: </strong>असम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का मुखर होकर विरोध कर रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर आगे भी इस तरह की कोशिश जारी रही तो देश में गृहयुद्ध छिड़ सकता है. खूनखराबा मच सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद कहा, ''मैंने गृहमंत्री से कहा है कि आपके नेता कहते हैं कि अगला टारगेट पश्चिम बंगाल है. ये आदेश किसने दिया है. अभी वे कहेंगे की बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र और यूपी में इसे लागू करना है. ऐसे देश नहीं चलेगा. गृहयुद्ध हो जाएगा. खूनखराबा हो जाएगा. सत्तारूढ़ दल का काम ये नहीं होता है.''</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">I asked him to amend NRC Bill or bring new bill. He has assured me they (govt) will not harass people. I also spoke to him about reports of NRC being implemented in Bengal, I told him that if such a thing happens there can be a civil war: WB CM after meeting Rajnath Singh <a href="https://twitter.com/hashtag/Delhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Delhi</a> <a href="https://t.co/ug5ADUXJlK">pic.twitter.com/ug5ADUXJlK</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1024289841037697024?ref_src=twsrc%5Etfw">July 31, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">ममता ने कहा कि हमने असम के बारे में गृहमंत्री को बताया. उन्होंने आश्ववासन दिया है कि वो लोगों को परेशान नहीं करेंगे. मानवता का ख्याल रखा जाएगा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से यह स्पष्ट करने को कहा कि क्या केंद्र सरकार असम की तर्ज पर पश्चिम बंगाल में भी राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) तैयार करने की कवायद चाह रही है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां एनआरसी पर बात करने के लिए आई. उन 40 लाख लोगों के नाम सौंपे जिनके नाम छूट गए हैं. मैंने उन्हें बताया कि उनका नेतृत्व दावा कर रहा है कि अगला एनआरसी बंगाल में बनेगा. उन्हें किसने अधिकार दिया है?’’ एनआरसी के सोमवार (30 जुलाई) को जारी किए गए अंतिम मसौदा सूची में करीब 40 लाख से ज्यादा लोगों को बाहर कर दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/our-names-are-not-mentioned-in-assam-nrc-list-says-nephew-of-former-president-of-india-fakhruddin-ali-ahmed-927548">असम NRC में पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद के परिवार का नाम नहीं, ममता हैरान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">ध्यान रहे की पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष और बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो एनआरसी प्रक्रिया शुरू करेगी. विजयवर्गीय ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में अवैध प्रवासियों की 'संख्या करोड़ों में हो सकती है'. दिलीप घोष ने कहा, ''हम राज्य में रह रहे अवैध प्रवासियों को बांग्लादेश वापस भेजेंगे. हम बंगाल में कोई भी अवैध प्रवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/delhi-bjp-chief-manoj-tiwari-on-delhi-nrc-issue-927515">असम के बाद अब बंगाल, बिहार और दिल्ली में भी उठी NRC की मांग, मनोज तिवारी ने लोकसभा में दिया नोटिस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">हालांकि बीजेपी के <a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/rahul-gandhi-mamata-banerjee-who-are-speaking-against-nrc-assam-should-clear-their-stand-on-bangladeshi-infiltrators-says-amit-shah-927351"><strong>राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रुख स्पष्ट नहीं किया</strong></a> है. उन्होंने कहा, ''अभी असम के एनआरसी पर ही चर्चा हो रही है. भविष्य में अगर देशभर में जो घुसपैठिए हैं इसपर चर्चा होगी. बहस होगी तो उस समय इसपर बात करेंगे.''</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2NZDyVe" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>
from india-news https://ift.tt/2LBXHnz
via IFTTT
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Wednesday, August 1, 2018
अगर बंगाल और बिहार में NRC लाया गया तो गृहयुद्ध और खून-खराबा हो सकता है: ममता
Tags
# india-news
Share This
About MAHENDRA KUMAR
india-news
Labels:
india-news
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
No comments:
Post a Comment