<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) में करीब 40 लाख लोगों का नाम नहीं है यानि इस अंतिम ड्राफ्ट के मुताबिक इनपर नागरिकता का खतरा मंडरा रहा है. 40 लाख लोगों में कई ऐसे नाम हैं जो आपको चौंका सकते हैं. इसमें सबसे खास है भारत के पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद का परिवार. पूर्व राष्ट्रपति के भतीजे जियाउद्दीन अली अहमद ने दावा किया कि उनका नाम एनआरसी में नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, ''मेरा नाम एनआरसी लिस्ट में नहीं है. मेरे पिता (एकरामुद्दीन अली अहमद) ने लेगेसी डेटा दस्तावेज जमा नहीं करवाया था. हम अपने चाचा (फखरुद्दीन अली अहमद) के परिवार के संपर्क में हैं.'' एकरामुद्दीन अली अहमद का परिवार असम के कामरुप जिले में रंगिया गांव में रहता है. फखरुद्दीन अली अहमद 24 अगस्त 1974 से लेकर 11 फरवरी 1977 तक राष्ट्रपति रहे थे.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Our names are not mentioned in <a href="https://twitter.com/hashtag/NRC?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#NRC</a> list as my father's name is not mentioned in the Legacy Data document, I will get in touch with my uncle's family members: Ziauddin Ali Ahmed, nephew of former President of India Fakhruddin Ali Ahmed. <a href="https://twitter.com/hashtag/Assam?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Assam</a> <a href="https://t.co/7Vwe9Syl2y">pic.twitter.com/7Vwe9Syl2y</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1024305097738805254?ref_src=twsrc%5Etfw">July 31, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">फखरुद्दीन अली अहमद के परिवार का नाम एनआरसी लिस्ट में नहीं होने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आश्चर्य जताया है. ममता ने दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ''एनआरसी मामले में जमकर पक्षपात हुआ है. पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद के परिवार का नाम असम की नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन में नहीं होना हैरान करने वाला है.''</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">I am surprised to see that the names of our former President Fakhruddin Ali Ahmed's family members are not on the <a href="https://twitter.com/hashtag/NRCAssam?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#NRCAssam</a> list. What else can I say? There are so many people whose names are not there: WB CM <a href="https://t.co/SP8SnqO6QL">pic.twitter.com/SP8SnqO6QL</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1024240410540081154?ref_src=twsrc%5Etfw">July 31, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/rahul-gandhi-mamata-banerjee-who-are-speaking-against-nrc-assam-should-clear-their-stand-on-bangladeshi-infiltrators-says-amit-shah-927351">अमित शाह का एलान, 'जिन 40 लाख का नाम NRC में नहीं, वो घुसपैठिए, किसी भारतीय का नाम नहीं कटा'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">ममता ने कहा कि गृहमंत्री ने मुझे आश्वासन दिया है कि वो (सरकार) लोगों को परेशान नहीं करेंगे. मैंने उनसे बंगाल में एनआरसी लाए जाने से जुड़ी खबरों के बारे में भी बात की. मैंने उनसे कहा कि अगर ऐसा कुछ होता है, तो गृहयुद्ध हो सकता है. खूनखराबा होगा."</p> <p style="text-align: justify;">वहीं सरकार का कहना है कि नागरिकता साबित करने के लिए लोगों को मौके दिये जाएंगे. आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ''इस पूरी प्रक्रिया में किसी भी व्यक्ति को परेशान नहीं किया जाएगा. सभी लोगों को अपनी बात रखने का सामान अवसर दिया जाएगा. एनआरसी ड्राफ्ट को सुप्रीम कोर्ट की निगरानी के तहत कानून के मुताबिक तैयार किया गया है.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/mamata-banerjee-attacks-pm-modi-over-nrc-assam-says-india-needs-a-change-in-2019-lok-sabha-election-927409">PM मोदी पर बरसी ममता बनर्जी, कहा- दुनिया की बेहतरी के लिए 2019 में बड़ा बदलाव आना चाहिए</a></strong></p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2LSnxmv" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>
from india-news https://ift.tt/2AoI6mc
via IFTTT
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Wednesday, August 1, 2018
असम NRC में पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद के परिवार का नाम नहीं, ममता हैरान
Tags
# india-news
Share This
About MAHENDRA KUMAR
india-news
Labels:
india-news
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
No comments:
Post a Comment